spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli news : ICT प्रतियोगिता में सहायक अध्यापक रीता पांडेय का चयन, जिले के शिक्षकों में हर्ष…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) लखनऊ की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बियासड़, चकिया, चंदौली की सहायक अध्यापिका रीता पांडेय एक बार फिर चयनित हुई हैं. अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल करते हुए जिले का मान बढ़ाया है. इसकी खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

विद्यालयीय शिक्षण अधिगम, ट्रेनिंग कार्यक्रमों और विभागीय कार्यों में आई. सी. टी. की जरुरत और परिणाम को देखते इसके प्रभावी कौशल, क्रियान्वयन और परिणाम को देखते हुए एससीईआरटी इस प्रतियोगिता को कई चरणों में कराता है. इसका अंतिम स्तर पर आयोजन पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और क्रॉस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से 7 से 11 अगस्त को लखनऊ में किया गया. इसमें ऑनलाइन कोर्स, क्यू आर कोड, दीक्षा पोर्टल के वीडियो, आईसीटी कार्ययोजना एवं विभिन्न विषयों में हो रहे आईसीटी इंट्रेग्रेशन से सम्बंधित प्रश्न भी प्रस्तुतिकरण के दौरान किए जाते हैं. 

इस अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाने वाली प्रतियोगिता में रीता पाण्डेय के चयन की खबर सुनते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने व्यक्तिगत एवं ग्रुप के द्वारा बधाई दी. रीता पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकिया की ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ साथ अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर लगातर गरीबों व पिछड़ों की मदद और एबीवीपी से जुड़कर विद्यार्थियों के मदद का कार्य भी कर रही हैं .साथ ही एससीईआरटी के मॉड्यूल डेवलपमेंट, ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण से सम्बंधित विषयवस्तु और वीडियो बनाने, राज्य एवं जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में योगदान साथ ही शिक्षिका एवं समाजसेवी की भूमिका में बेसिक शिक्षा परिषद का भी नाम रोशन कर रही हैं.

अपने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है. आईसीटी से सम्बंधित होलोग्राम, स्क्रीन इनलार्जर, मोबाइल एप, लैपटाप, प्रोजेक्टर का तो प्रयोग होता ही है नीति आयोग के सहयोग से विद्यालय में 50 टैबलेट के साथ साइबर लाइब्रेरी भी विकसित हो चुकी है. बच्चे समय सारणी के अनुसार इसका प्रयोग करते हैं. रीता पांडेय यह प्रतियोगिता कई वर्षों से जीत रही हैं.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय