गाजीपुर
हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने गत गुरुवार को शहर के नई बस्ती सकलेनाबाद में हुयी हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर का टुकड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल भी बरामद किया है।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती सकलेनाबाद में अभियुक्त तेजू बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकलेनाबाद थाना कोतवाली, गाजीपुर ने घर की छत पर सो रहे संजय राजभर पुत्र जयमंगल राजभर निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकलेनाबाद थाना कोतवाली, गाजीपुर की पत्थर की सील के टुकड़े से सिर पर वार करके हत्या कर दिया था।
घटना की तहकीकात में लगी पुलिस टीम ने दौराने विवेचना वाँछित अभियुक्त तेजू राम बिन्द उर्फ तेजू बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकलेनाबाद थाना कोतवाली, गाजीपुर को रविवार को नवापुरा जजी तिराहा गाजीपुर से मय मोटरसाइकिल नं. यूपी 61 एम 4988 को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक सील पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सदर कोतवाली, गाजीपुर द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी।
हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी चौकी विशेश्वरगंज, मुख्य आरक्षी रमेश तिवारी, आरक्षी अजय कुमार तथा लल्ला सिंह थाना कोतवाली सदर, गाजीपुर शामिल रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -