Chandauli news : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर बुधवार को जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी के साथ-साथ मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में फल वितरण कर उनके विचारों को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नेता जी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
इस दौरान एमएलसी आशुतोष सिंहा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों,शोषितों, मजलूमों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई जीवन पर्यंत लड़ा. साथ ही वे रक्षा मंत्री रहने के दौरान देश की रक्षा करते समय शहीद हुए जवानों के पार्थिक शरीर को सम्मान के साथ घरों को पहुंचाने का काम किया. आज वे हमारे बीच में नहीं है. लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा है. हम सभी समाजवादियों को उनके विचारों को गांव गांव तक बताने की जरूरत है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि हम सभी को उनके जन्मदिन पर यह संकल्प लेना होगा कि गरीबों, मजलूमों, किसानों और नौजवानों के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करने में पीछे नहीं रहेंगे. वहीं जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धनबल के आगे भटक गए है. लेकिन हम सभी को नेताजी के जन्मदिन पर यह संकल्प लेना होगा कि पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और दृढ़ता के साथ जुड़े रहना है.