गाज़ीपुर। नंदगज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर बनगांवा गांव में गुरुवार की रात एक किशोरी की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना क्षेत्र के अलीपुर बनगांवा निवासी बद्री कुशवाहा की पुत्री मंसा (16) शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के पिता ने थाने में तहरीर दिया है, कि गांव के अंकित गौड़ और मंसा आपस मे बातचीत व एक दूसरे से प्रेम करते थे। मेरे परिवार को जब जानकारी हुई तो मैं अपनी पुत्री को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह 13 सितम्बर को वह अपनी प्रेमी अंकित के साथ बिना बताये घर से चली गयी थी मैं अपने बदनामी की डर से उसे समझा बुझा कर घर ले आया तथा लड़के को भी समझाया बुझाया । लेकिन वह नही माने शुक्रवार की रात 2 बजे अंकित मेरे घर आ गया मेरी लड़की से चोरी से मिलने कि कोशिश किया वह दोनों बात ही कर रहे थे तो मैं उसे पकड़ने की कोशिश किया तो उसने मुझे धक्का देकर भागने लगा तब तक वो गिर गया तब हम लोग पकड लिये और 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।वह मेरे पुत्री को कब जहर खिला दिया यह किसी पता नही चला वापस घर मे गया तो मेरी पुत्री उल्टी करने लगी तो हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ उसकी सुबह 6 बजे मौत हो गयी।थे।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा तहरीर मिली है।आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -