गाजीपुर।शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई।देखते देखते पुलिस भी मौके पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ गई। तत्काल शव की शिनाख्त शादियाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर उचौरी निवासी जगदीश राम की 20 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया कुमारी के रूप में हुई। जिसकी परिजनों ने धूमधाम से पिछले वर्ष अनुप्रिया की शादी नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोरी गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय बालचंद राम के घर पर हुई थी। मृतका की मां ने बताया कि 20 अक्टूबर को देवर अभिषेक मायके ले गया था, तथा 21 अक्टूबर को दवा दिलाने के लिए गया था तब से अनुप्रिया लापता थी ।आज जिस तरह से अनुप्रिया का शव धान के खेत में मिला पूरी तरह से दिल दहला देने वाली थी। अनुप्रिया के हाथ पीछे से बांधकर गला दबा कर और सर पर पत्थर से वार किया हुआ मिला। हालांकि मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ,थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय ,एसपी सिटी भी मौके पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ गए। तत्काल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। इस सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है आगे कार्रवाई की जा रही है जो दोषी होगा उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष के लोगो का आरोप है कि ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे और विगत दिनों मृतका के नाम से ससुराल पक्ष की लोग लोन ले रहे थे। इसको लेकर मृतका ने लोन लेने से इनकार किया कि मेरा पति 30-35हजार महीने कमा लेता है तो लोन की जरूरत क्या है, इसी बात को लेकर आए दिन अनुप्रिया को सास ननंद देवर प्रताड़ित करते रहे थे।
- Advertisement -
- Advertisement -