spot_img
14.2 C
New York
spot_img
spot_img

Chandauli news : रोजगार मेला में 165 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : जिलाधिकारी चन्दौली की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय तृतीय रोजगार मेला नियामताबाद क्षेत्र स्थित उद्देश्य निजी आईटीआई परिसर पं दीन दयाल उपाध्याय नगर, चन्दौली मे आयोजित किया गया. इस रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 432 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर मुगलसराय विधायक द्वारा प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह तीसरा विकास खण्ड रोजगार मेला है. जिसमें आईटीआई, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है. आज का भारत आयातक से निकलकर निर्यातक की भूमिका में आ चुका है.

 इसके अलावा उन्होंने रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये. साथ ही जिन अभ्यर्थियों का आज चयन हुआ. वह अपने कार्य को लगन व मेहनत से करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े. जिस अभ्यर्थी का चयन आज नही हो पाया हो, वह निराश न हो. बल्कि वह आगे आने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पायें तथा भारतवर्ष के आर्थिक विकास में भागीदार बनें.

इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम प्राइवेट लिमिटेड (12), वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (02), रिलायंस लाइफ (02). (क्वेसकार्प, टाटा मोटर्स, अमेजॉन, विस्ट्रॉन बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) नवभारत फर्टिलाइजर (04), जी4एस सेक्योर साल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड (06), एमवीआर मैनपॉवर सिक्योरिटी (10), ग्रामतरंग (05), प्रथम एजुकेशनल फाउण्डेशन (06), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस (07) सहित कुल 20 कम्पनियों द्वारा कुल 165 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया. जिसमें उप्र कौशल विकास मिशन के 44 अभ्यर्थियों को भी जॉब आफर प्रदान किया गया. 

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय