Chandauli news : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए चन्दौली के लाल डॉ देवेंद्र पांडेय का चयन चिकित्साधिकारी के पद पर हुआ है. चिकित्साधिकारी के पद उनका चयन होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी जताई. कहा कि प्रतिभाएं गांव में भी है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है.
विदित हो कि शहाबगंज विकासखंड के गांव निवासी डॉक्टर देवेंद्र पांडेय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है. देवेंद्र परीक्षा परिणाम में 52 वां रैंक आने से चिकित्साधिकारी के पद पर चयन हुआ. उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. कहा कि परिश्रम बेकार नहीं होता.लगन और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए. सफलता जरूर मिलेगी. वर्तमान समय में डॉक्टर देवेंद्र पांडेय राजकीय आयुष कॉलेज पीलीभीत में एमडी कर रहे हैं.