spot_img
27.5 C
New York
spot_img

शरारती तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, Bhim Army ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर साधा निशाना…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news :  धानापुर थाना के लोकुआ गांव में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. शनिवार की सुबह लोगों की नजर पड़ी. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ,और जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को ठीक कराने और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया.

लोकुआ गांव में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है. शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने प्रतिमा के एक हाथ के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. शनिवार की सुबह जब गांव के लोग उधर गए तो उनकी नजर पड़ी. घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया. इसी बीच किसी ने फोनकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर धानापुर एसओ दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया. भरोसा दिलाया कि प्रतिमा को ठीक करा दिया जाएगा. वहीं इसके लिए जिम्मेदार शरारती तत्व जल्द से जल्द पकड़ लिए जाएंगे.

इस घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी की तरफ से ट्वीट कर पुलिस से शिकायत के साथ कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. कहा कि चंदौली में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होती तो बार बार इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आती. वहीं चन्दौली पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सम्बंधित को तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने की बात कही.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय