गाजीपुर। मुहम्मदाबाद स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कुंडेसर ग्राम पंचायत से दोनों बसों में 140 लोग और एक मैजिक पर सवार होकर बाबा बैजनाथ धाम के लिए हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हो गए।हुए कांवरियों में एक भिखारी पटेल ने बताया कि सबसे पहले यहां से वे लोग मंगल भवानी दर्शन करेंगे उसके बाद पटना के लिए रवाना होंगे और पटना स्टेशन के पास स्थित नुमान मंदिर पर 2 घंटे भजन कीर्तन करेंगे ।उसके बाद वहां से सीधे बस से ही उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानपुर पहुंचेंगे और वहां से जल ले कर बाबा धाम के लिए यह जनता पैदल प्रस्थान करेगे।बाबा धाम जल चढ़ाने के बाद बासुकीनाथ धाम उसके बाद वह पूरी भक्तगण को लेकर बस जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए रवाना हो जाएगी ।उसके बाद 10-12 दिन के उनके बसें कुंडेसर आ जाएगी।भक्तगणों में भिखारी पटेल ,संजय पटेल ,गुलाब पटेल, डब्लू यादव ,हीरा यादव ,पाऊ यादव गोरख यादव ,रीना देवी सहित और अन्य महिला पुरुष एवं बच्चे भक्तगण बाबा धाम के लिए रवाना के लिए बड़े खुश दिखाई दे रहे थे।
Ghazipur news: भांवरकोल कुंडेसर से शिव भक्तों का दल आज बाबा भोलेनाथ की दर्शन के लिए बाबा धाम हेतु हुआ रवाना
- Advertisement -