-3.1 C
New York

Chnadauli news : कांग्रेस में 29 सितंबर तक चलेगा सांगठनिक चुनाव में नॉमिनेशन की प्रक्रिया

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli : नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय चंदौली में सोमवार को यूथ कांग्रेस चंदौली का संगठनात्मक चुनाव हेतु प्रेस वार्ता किया। इस दौरान जोनल निर्वाचन अधिकारी प्रकाश कुमार ने चुनाव से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातों को रखा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे। 

इस दौरान प्रकाश कुमार ने बताया कि यूथ कांग्रेस का चुनाव व सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। जिसमें उम्मीदवारों का नामांकन 22 सितंबर 9 बजे से 29 सितंबर शाम पांच बजे तक होगा। नामांकन शुल्क विधानसभा कमेटी के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 250 निर्धारित किया गया। जिला अध्यक्ष के लिए तीन हजार व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 1500 निर्धारित किया गया है। 

राज्य कमेटी के 7500 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व बीपीएल उम्मीदवारों के लिए चार हजार रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार की स्कूटनी एक से दो अक्टूबर तक होगी। उम्मीदवारों का चुनाव यूनिक आईडी और क्रम संख्या पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा। बताया कि उम्मीदवारों का नामांकन करते समय अपना वोटर आईडी कार्ड के अलावा 10वीं पास प्रमाण पत्र और चुनावी प्रक्रिया मोबाइल ऐप से प्राप्त किया जा सकता है।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि यूथ कांग्रेस का सदस्य बनने का उम्र 18 से 35 उम्र रखी गई। यूथ कांग्रेस से चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा, श्रीवेंद मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, गंगा प्रसाद, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, विकाश खरवार, विवेक सिंह, शनवाह,अमन, अफरोज, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : जिला पंचायत सदस्य अंजनी ने नेत्र शिविर का किया उद्घाटन, आनंद नेत्रालय की तरह से लगाया गया कैम्प

Chandauli news : कमालपुर कस्बा स्थित राम लीला मैदान में में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का आयोजन किया गया. आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय