spot_img
27.5 C
New York
spot_img

यातायात माह : चंदौली पुलिस की अनोखी पहल, नियमों के पालन पर खिलाया लड्डू, अवहेलना पर काटा चालान, देखें वीडियो…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli : यातायात जागरूकता को लेकर चन्दौली पुलिस की अनोखी पहल देखने मिली. मुगलसराय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरुक किया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को लड्डू खिलाया. साथ ही नियम तोड़ने पर 108 वाहनों का चालान काटकर उन्हें सबक सिखाया.

विदित यातायात माह चल रहा है इसके मद्देनजर यातायात जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में  ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने चकिया तिराहे पर टीम के साथ टैक्सी व ऑटो चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने निर्देश दिए.राहगीरों और यात्रियों को उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाने, अधिक सवारी न बैठाने. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नाबालिग को वाहन न देने, चार पहिया वाहन पर यात्रा करते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करें. 

इसके अलावा यातायात नियमों और संकेतों के बारे में जानकारी देने के साथ रिफ्लेक्टर  वितरित किए. अभियान के दौरान ऐसे लोग जो यातायात नियमों का पालन करते मिले. उन्हें नियमों का पालन करने पर लड्डू खिलाया. जबकि नियम अनदेखी करने वालों को सबक सिखाते हुए 108 वाहनों का चालान किया गया.

इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया है. ज्यादातर दो पहिय वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करते नजर आए. इन लोगों को लड्डू खिलाकर सम्मानित किया गया.और सभी ने अपनी सुरक्षा और नियमों का पालन का परिचय दिया. साथ ही नियम तोड़ने वाले 108 वहान का चालान किया गया. जबकि 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर चिपकाया गया.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय