spot_img
27.5 C
New York
spot_img

चन्दौली : कंदवा पुलिस ने पकड़ी 45 लाख की शराब, पशु आहार की बिल्टी पर हो रही थी शराब की तस्करी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : कंदवा पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है.अमड़ा तिराहे के समीप चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर से 45 लाख की शराब बरामद की है. शराब की खेप पंजाब से बिहार और तस्करी कर ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

विदित हो कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी.इसी क्रम में एक्शन में आई पुलिस ने थाना कंदवा व सर्विलांस / स्वॉट टीम को यह बड़ी सफलता मिली. प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना प्रभारी कन्दवा मय हमराह थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी सर्विलांस/स्वॉट प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब होने की सूचना है.वह अभी सैयदराजा रेलवे क्रासिंग पार कर कंदवा की तरफ जा रही है. इस सूचना पर पुलिस टीमों ने अमडा तिराहा पर घेराबंदी की तभी एक कंटेनर तेज गति से सामने से आती दिखायी दी. पुलिस ने टार्च से कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया तो कंटेनर चालक थोडी दूर पहले रोककर भागने लगा जिसको पुलिस ने पकड़ लिया.

पूछताछ में गिरफ्तार कैरियर हरदीप सिंह ने बताया कि मेरे ट्रक (कंटेनर) में अवैध शराब है. जो पंजाब से खरीदकर बिहार और झारखण्ड बेचने जा रहे हैं. कंटेनर में एक फर्जी कूटरचित पशु आहार की बिल्टी भी तैयार करके रखते हैं. चेकिंग के दौरान बार्डर पर पुलिस को यही बिल्टी दिखाते हैं. लेकिन जब पुलिस द्वारा कंटेनर को चेक किया गया तो ट्रक (कंटेनर) HR55 S 0628 के केबिन से एक बिल्टी Sandhu transport service की मिली. जो कि अमृतसर से राँची की बनी है.

ट्रक (कंटेनर) की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पायी गयी. जिसमें कुल 482 पेटी में विभिन्न माप की शीशियों में 4314.96 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई. बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये है. गिरफ्तार अभियुक्त के लिए खिलाफ धारा 419/420/467/468/471 IPC व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय