सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्था उद्भव परिवार द्वारा रविवार को संध्या सात बजे दिलदारनगर के प्रतिष्ठित होमियोपैथिक डाक्टर शम्भुनाथ के क्लिनिक पर दर्जनों पुस्तकों के रचनाकार काव्य-पुरुष रामबचन शास्त्री “अंजोर” जी को श्रद्धांजली दी गयी। संस्था के सचिव डा० शम्भुनाथ जी एवं साहित्य अनुयाई सुरेन्द्र पाण्डेय जी ने अंजोर जी के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित किया। कवि दामोदर दबंग जी, सुनील सुकुमार जी एवं कुँअर मु० नसीम रजा सिकरवार जी ने अंजोर जी की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए साहित्य जगत का अपूर्णनीय क्षति बताया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष माननीय योगेश त्रिपाठी जी, प्रिंसिपल चन्द्रिका सर, कुमार प्रवीण, काशीनाथ, पत्रकार इन्द्रासन तथा हैदर अली आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -