spot_img
22 C
New York
spot_img

Ghazipur News:जंगीपुर के कोटेदार की दुकान निरस्त,मिलावट खोरी में जेल जा चुका है कोटेदार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



गाजीपुर। जंगीपुर-कोटेदार के खिलाफ़ दिए गए शिकायतपत्र की जांच के बाद जिलापूर्ति विभाग ने कोटे की दुकान को निरस्त कर जब तक नई दुकान न हों जाए तब तक दूसरे कोटे से संबद्ध कर दिया है। नगर के वार्ड नंबर 2अंबेडकर नगर निवासीनी जरीना बेगम पति तकी ने 25मई को कोटेदार उस्मान के खिलाफ़ मुख्यमंत्री जिलाधिकारी सहित जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था जिसमें कोटेदार द्वारा नियमित तौर पर निर्धारित समय से दुकान न खोलने मनमाने तरीके से दुकान बंद करने सहित सरकार द्वारा मुफ्त में मिलने वाले राशन में प्रती कार्डधारक द्वारा कटौती करने कार्डधारकों के कार्ड अपने पास जबरन जमा कर लेना जिसमें शिकायतकर्ता जरीना का भी कार्ड जमा कर लिया गया था जिसमें विरोध करने पर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देना कोटेदार राशन मिलावटी मामले में जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सजा याफता है जिसकी उम्र 90साल से अधिक है शिकायतकर्ता ने शिकायत में दर्ज कराया था! जॉच के दौरान कोटेदार को अपना बयान देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था जिसमे उसने शिकायतकर्ता जरीना बेगम पति तकी से अपना आपसी विवाद बताया जिससे जॉच करता संतुष्ट नहीं हुए और वार्ड संख्या 2अंबेडकर नगर में स्थित सरकारी कोटे की दुकान को निरस्त कर वार्ड नंबर 3निहालनगर के कोटेदार पंकज कुमार से संबद्ध कर दिया! जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया की शिकायतकर्ता द्वारा कोटेदार के खिलाफ़ जांच में सभी मामले सही पाए गए कोटेदार इसके पहले राशन मिलावट खोरी में जेल भी जा चुका है शिकायतकर्ता द्वारा सभी आरोप तथ्य पाए गए इसलिए दुकान निरस्त किया गया है।विभाग के इस करवाई से वार्डवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: दिलदारनगर में हुए जच्चा बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में शायका हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में हुए जच्चा बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय