spot_img
10.3 C
New York
spot_img
spot_img

Afzal Ansari News : 90 दिन बाद हुए रिहा हुए पूर्व सांसद अफजाल अंसारी,गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा मिली थी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -
  • Afzal Ansari News : पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर जेल से हुए रिहा

Afzal Ansari News : पूर्व सांसद अफजाल अंसारी आज देर शाम गाजीपुर की जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया शाम 5:00 बजे के बाद जिला जेल पर अचानक सुरक्षा घेरा बढ़ गया और पता चला कि आज अफजाल अंसारी की रिहाई तय है बता दें कि 2 दिन पहले अफजाल अंसारी को जमानत हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसके बाद उनके जमानत की अर्जी स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में वकीलों द्वारा दाखिल की गई जिस पर एक एक लाख की दो जमानतदारों की जमानत पड़ी जिसका वेरिफिकेशन कोर्ट द्वारा करा कर आज परवाना जेल भेज दिया गया और जेल में शाम की गिनती के बाद अन्य कैदियों के साथ अफजाल अंसारी को रिहा कर दिया गया अफजाल अंसारी के रिहाई के वक्त उनके समाजवादी पार्टी से विधायक भतीजे शोएब अंसारी मन्नू खुद उनको लेने जेल पहुंचे थे और अफजाल अंसारी को बिना झंडा लगी हुई गाड़ी में वह बाहर लेकर निकले

पूर्व सांसद अफजाल ने पत्रकारों से कहा कि कल बात करेंगे

इस दौरान अफजाल अंसारी के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी और उन्होंने थोड़ी देर के लिए गेट पर गाड़ी धीमी की और पत्रकारों से कहा कि कल बात करेंगे पत्रकारों ने उनका स्वास्थ्य पूछा तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक है कल आपसे बात करेंगे उसके बाद अफजाल अंसारी अपने घर मोहम्दाबाद की तरफ निकल गए इस बीच जेल परिसर में चारों तरफ सुरक्षा का व्यवस्था चाक-चौबंद इस मौके पर अफजाल अंसारी के अधिवक्ता विजय शंकर पांडे ने बताया क्योंकि हाईकोर्ट से उनकी जमानत मंजूर होने के बाद उनकी जमानत के लिए हम लोगों ने गाजीपुर की अदालत में एमपी एमएलए कोर्ट में हमने जमानत अर्जी दी थी जिसमें कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जमानत मंजूर करते हुए एक लाख के दो जमानत दारों का वेरिफिकेशन कराते हुए उनको जमानत दे दी है, फिलहाल अफजाल अंसारी जमानत पर रिहा हो गए हैं और अपने घर गए हैं। वकील ने बताया कि अफजाल अंसारी का स्वस्थ अच्छा नहीं है ऐसा डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है। अब अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

afzal ansari,afzal ansari news,mukhtar ansari,mukhtar ansari news,afzal ansari latest news,bsp mp afzal ansari,afzal ansari ghazipur,afzal ansari court verdict today,mukhtar ansari latest news,mafia mukhtar ansari,mp afzal ansari,mukhtar ansari case,afzal ansari bsp,mukhtar ansari cases,mukhtar afzal ansari gangster verdict live,afzal ansari interview,afzal ansari gangster act,mukhtar ansari news today,mukhtar ansari up don,afzal ansari breaking news

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय