ग़ाज़ीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण अगली तारीख 5 अक्टूबर मुकर्रर की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्तार के शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अगली तारीख 5 अक्टूबर तय की गई है। एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला चल रहा है। मुख्तार पर करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस में गैंग चार्ट में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है। पिछले 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी दोष मुक्त हो चुका है।
- Advertisement -