-3.1 C
New York

स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर गिरा हाइटेंशन तार,लोग बाल बाल बचे

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

ब्युरो मिर्जापुर आदर्श दुबे


राजगढ़:- मंगलवार की रात करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेनगेट पर हाइटेंशन जर्जर तार टुटकर गिर गया जिसमे बिजली भी प्रवाहित हो रही थी। संयोग यही अच्छा रहा कि उस समय मेन गेट पर कोई नही था। तार टुटने से क्षेत्र मे रातभर बिजली गुल रही। क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति के लिए 11000 वोल्ट का हाइटेंशन तार गुजरा है।इसे लगे करीब 55 वर्ष हो चुका है जिससे ये तार काफी जर्जर हो चुके है। इन्ही जर्जर तारों के सहारे क्षेत्र मे बिजली प्रवाहित की जाती है। ऐसे तार गर्म होकर टूटकर गिर रहे है जिससे कही कही गंभीर हादसे भी देखने को मिले है।अभी कुछ दिन पहले ही जर्जर तार टुटकर गिरा था जिसे बिजली विभाग ने ठीक किया था कि दुसरा तार भी गिर गया।इस मार्ग पर प्रतिदिन मरीज सैकडो़ की संख्या मे आते जाते रहते है,अगर ये तार ऐसे ही टुटकर गिरते रहे तो किसी दिन बडा़ हादसा होने के आसार भी है। बिजली विभाग लापरवाही ना करते हुए ऐसे तारो को ठीक करे ताकि ये गर्म होकर टुटकर ना गिरें।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur News: पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न, समाजसेवी मीरा राय ने 151 कंबल किया वितरण

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में माता महाकाली मंदिर के...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय