- Advertisement -
भांवरकोल । थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ भागी नाबालिक किशोरी को युवक के साथ पुलिस ने परिजनों के सहयोग से बरामद कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि गत 24 जनवरी को क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई। इस संबंध में किशोरी की मां ने गांव ही एक युवक के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कराया था।इसी बीच परिजन किशोरी की तलाश में निकले थे ,इसी बीच परिजनों ने उन्हें परसदा से सलारपुर रोड के बीच पर उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर दिया। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए गाजीपुर भेजा जा रहा है।
- Advertisement -