रिपोर्टर कृष्ण कुमार मिश्रा
*गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर*
जहुराबाद के बाराचवर मंडल के कार्यकर्ताओं के बैठक क्षेत्र के लठ्ठूडीह स्थित जय बजरंग आईटीआई परिसर में हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद तथा भाजपा बालियान लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि यह चुनाव भारत के भविष्य को दिशा देने वाला चुनाव है। इस चुनाव का परिणाम आने वाले पीढि़यों का भविष्य तय करने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रीय विरोधी ताकते। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के ताकत का लोहा पूरा विश्व मान रहा है। यही कारण है कि विश्व में जब दो देश आपस में टकराव हो रहा हैं तो शांति व सद्भाव के लिए पूरे विश्व की निगाहें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आकर टिक जाती हैं।
देश के अंदर किसानों, महिलाओं, गरीबों व पिछड़ों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ पात्र व्यक्ति पहुंच रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की देन है। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी राजीव मुनी चौब, विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह,लोकसभा सह संयोजक जितेन्द्र नाथ पांडेय,डॉक्टर सानंद सिंह,विधानसभा संयोजक संपूर्णानंद उपाध्याय, मंडल प्रभारी सतीश राय
कृष्णानंद राय, शशिभूषण सिंह, टुनटुन सिंह, देवा सिंह, हिमांशु राय, संजय राय, राजेन्द्र राय, विनोद राय, बबलू राय, प्रदीप सिंह,सुनील जायसवाल, वीरेन्द्र बिंद, चंद्रशेखर बिंद,वेद यादव, मुरली सिंह, अनंत सिंह, श्रीप्रकाश राय, रामनरेश तिवारी मुनीब यादव, मंडल उपाध्यक्ष अमित पांडेय,दिनेश कुमार, उदय प्रताप सिंह,कलक्टर यादव, राजू सिंह, सभासंकर राय, सुरेश चतुर्वेदी, पवन कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अभिषेक राय व अध्यक्षता पूर्व प्रधान दयाशंकर राय ने किया।
- Advertisement -
- Advertisement -