spot_img
spot_img
3.6 C
New York

मतदाता जागरूकता अभियान : जिला पंचायत बालिका कॉलेज के छात्रों व स्काउड गाइड ने निकनी जागरूकता रैली

Published:

Chandauli news : जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की स्काउट गाइड एवं छात्राओं की ओर से मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्काउट गाइड ने नगर छात्राओं ने रैली निकल कर लोगों को मतदाता होने का एहसास कराया. बच्चे हांथो मे बैनर पोस्टर लेकर चल रहें थे और उनके बैनरो और पोस्टरो पर लिखा था. ‘मत अनमोल हैं इसका नहीं कोई मोल हैं, मत हमारा जान से प्यारा, मतदान करेंगे-देश का सम्मान करेंगे, इत्यादि नारों से बच्चे लोगों को जागरूक कर रहें थे.

इस दौरान जिला संगठन आयुक़्त अंजू कुमारी ने कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग एक अच्छे नेता के चयन के लिए करना चाहिए. हमें अपने मत को कभी भी बेचना नहीं चाहिए,अगर कोई मत आपका खरीद लेगा तो वो कभी भी समाज का विकास नहीं करेंगा. 

वहीं प्रधानाचार्या रीता रानी ने कहा कि हमें अपने मत के प्रति जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करने कि आवश्यकता हैं, क्योंकि अभी भी बहुत सारे लोग अपने मत का प्रयोग नहीं करते, जो देश हित मे नहीं हैं. आपका एक वोट देश कि दिशा परवर्तित करने का कारक होगा. इस दौरान उर्मिला चौधरी, कुमारी अंजू,अल्पना मिश्रा,नीलम सिंह,उपस्थिति रही.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय