spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli news : नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, महिलाओं को बनाना था शिकार…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : धानापुर पुलिस घर के सदस्यों को नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले शातिर ठग को  गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अभियुक्त खुद को अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के करीबी होने की बात महिलाओं को बताता और अधिकारियों के सामने गरीब बनकर जाने के लिए कहता और उनके जेवर आदि को उतरवा कर रख लेता और फिर रफूचक्कर हो जाता. शिकायत के बाद पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियुक्त के पास से ठगी का माल भी बरामद हुआ है.

दरअसल धानापुर थाना पहुँचकर वादिनी उमरावती देवी निवासी पूराचेता दूबे द्वारा तहरीर दी गयी की 3 नवम्बर को दिन में एक व्यक्ति नीले रंग की मोटरसाईकिल से अपने को अधिकारियों का परिचित बताकर लड़के की नौकरी लगाने की बात बताकर वादिनी मुकदमा व उसकी बहू को विश्वास में लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर बिठा कर सकलडीहा कचहरी ले गया. वहां अधिकारी से गरीबी की हालत में मिलाने की बात कहकर महिलाओं को गहना उतरवाकर लेकर रफूचक्कर हो गया. जिसपर आईपीसी की धारा 406,417,420 के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

जांच के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना को कारित करने वाला अभियुक्त चोरी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल से चोरी के आभूषण व नगदी पैसों तथा नाजायज तमंचा के साथ चोरी के आभूषण अपने मित्र जो ज्वैलरी का काम करता है के पास बेचने हेतु जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बी एण्ड बी  स्कूल नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति को धर दबोचा.

अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन, चोरी के आभूषण 43 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सूरज शमीम उर्फ सूरज यादव उर्फ बबलू यादव उर्फ मुमताज पुत्र मो शरीफ निवासी डीएलडब्लू जलाली पट्टी वाराणसी का मूल निवासी है. जो कि बलुआ के निधौरा रहकर ठगी का काम करता था.इसके खिलाफ वाराणसी चन्दौली के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय