Chandauli news : स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्यालय पर संचालित चार पैथालाजी सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान दो पैथालॉजी सेंटरों में गड़बड़ी मिलने पर सील कर दिया गया. वहीं सावरण सकैन डायग्नोस्टिक समेत दो को क्लीन चिट मिल गई.
विदित हो को एडिशनल सीएमओ डॉक्टर आरबी शरण के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पैथालाजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों पर आ धमकी। इस दौरान एसजी पैथोलॉजी मुंसाफ कटरा, एसके पैथोलॉजी, सावरण डायग्नोस्टिक सेंटर और सुमन डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की. जांच में एसके पैथोलॉजी और एसजी पैथोलॉजी बिना चिकित्सकों के ही संचालित होते मिले. जिन्हें सील कर दिया गया.
इसके अलावा सावरण डायग्नोस्टिक सेंटर में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। साथ ही कागजात भी ठीक पाए गए। इसके अलावा सुमन डायग्नोस्टिक सेंटर में भी कोई खामी नहीं मिली। जिन्हें विभाग ने क्लीन चिट दिया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही.