spot_img
5.6 C
New York
spot_img

Ghazipur news: हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया में प्रवेश फार्म किया गया लांच

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -


जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024-25 की बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष की प्रवेश आवेदन पत्र 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह  की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्नातक कला एवं विज्ञान वर्ग में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 30 अप्रैल से काउंटर से निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। विज्ञान संकाय में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं संकाय प्रमुख प्रो. अरुण कुमार, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष से संपर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रो.श्रीनिवास  के निर्देशन में बनी समिति के सदस्यगण डॉ. कंचन कुमार राय विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. महेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष भौतिकी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रयोगशाला सहायक रसायन एवं प्रदीप कुमार सिंह प्रयोगशाला सहायक भौतिकी से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश समिति के संयोजक डा. संजय कुमार सिंह ने बताया की बीए प्रथम वर्ष में 903 तथा बीएससी प्रथम वर्ष में 130 सीट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित है। बीए में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त विषयक अंकों के आधार पर तथा बीएससी में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। उन्होंने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए बताया कि सब्जेक्ट कांबिनेशन लागू होने के बाद से अब छात्रों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा वह किसी भी सब्जेक्ट कांबिनेशन से कोई भी सब्जेक्ट सेलेक्ट करके प्रवेश ले सकते हैं । प्रत्येक ग्रुप से एक ही विषय का चयन किया जा सकता है मेजर के रूप में आवंटित विषय को माइनर के रूप में नहीं लिया जा सकता है जिस ग्रुप में से मेजर विषय लिए गए हैं, उस ग्रुप से माइनर विषय नहीं लिया जा सकता है। जबकि एमए प्रथम वर्ष हिंदी अर्थशास्त्र में 60 सीटें एवं भूगोल 35 सीटें निर्धारित हैं।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: खाते में थे लाखों रुपये, बैलेंस चेक किया तो बचे थे 37 रुपये; बुजुर्ग का चकराया माथा

यूपी के गाजीपुर में बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग के बैंक के खाते से लाखों...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय