spot_img
spot_img
3.9 C
New York

Ghazipur news: मसोन के बोधिसत्व विद्यापीठ स्कूल के छात्र ने गाजीपुर जिले मे पाया छठवा एवम शतवा स्थान

Published:



*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा*

गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर आपको  बताते चले कि बेहतर शिक्षा के बलबूते बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित पर मसोन ग्राम सभा  में स्थित बोधिसत्व विद्यापीठ  स्कूल के छात्र अंशु गुप्ता दसवीं के छात्र छठवा स्थान  और सूरज यादव ने  शातवा स्थान प्राप्त किये जब इसकी सूचना मसोन ग्राम सभा के लोगो और मसोन ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान राजन राय और कनुवान निवासी अशोक  पाण्डेय ने आज दिन सोमवार को  मसोन स्थित विद्यापीठ पहुंचकर जिले में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ट्रॉफी एवं फूलमालाओं से सम्मानित एवम स्वागत किया इसके साथ ही वहां के वर्तमान प्रधान राजन राय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इन छात्र-छात्राओं   को इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और हम भगवान से यही कहेंगे कि  मसोन ग्राम सभा स्थित प्रत्येक विद्यालय के छात्राएं ऐसे ही अपना नाम रोशन करते रहें इसके साथ अशोक  पाण्डेय ने भी छात्र-छात्राओं को पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और आज कितना गौरव की बात है कि  मसोन ग्राम सभा के छात्र आज जिले में छठवा एवं सातवां स्थान प्राप्त किया यह बहुत ही खुशी की बात है इस मौके
बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर साल राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है। जिसके तहत बेसिक स्कूलों के होनहार छात्रों को नामांकित कर परीक्षा कराई जाती है। इस बार परिणाम आने के बाद जनपद  के बच्चों का चयन  होता है इस मौके पर विद्यापीठ के प्रिंसिपल सुबाष कुशवाहा,
लिपिक (कलर्क) – संजय पालू, लालबिहारी भारद्वाज (अध्यापक), मन्नू कुशवाहा अध्यापक ,आमिर अंसारी अध्यापक, अशोक पांडे ,जोखन चौहान , रमाकांत पांडे ,दीपू यादव मनोज राय , इत्यादि लोग मौजूद रहे @कृष्ण कुमार मिश्रा

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय