spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद एक बार फिर चर्चाओं में आईं एआरटीओ, ट्रक चालक द्वारा 50 हजार न देने पर चालक ने 4 एक्सल व 2 सेल्फ खोलने के आरोप लगाकर दी तहरीर

Published:



(मोहम्मदाबाद) गाजीपुर। बीते काफी समय से अपने रवैये की वजह से चर्चित हो चुकीं जिले की एआरटीओ सौम्या पांडेय एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। अबकी बार उनके खिलाफ एक ट्रक चालक ने मुहम्मदाबाद थाने में लिखित तहरीर देकर रूपया न देने पर 2 ट्रकों के 4 एक्सल व 2 सेल्फ खोल ले जाने का आरोप लगाया है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि परिवहन आयुक्त व एसपी को भी भेजी है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित दुधीचुआ निवासी उत्तम चंद्र भारती आशा सिंह पत्नी राकेश सिंह का ट्रक चलाता है। गाजीपुर जिले में चल रहे ग्रीनफील्ड हाईवे काम चल रहा है। जिस पर गिराने के लिए उत्तम चंद व उसी कंपनी की एक और ट्रक राखड़ लादकर जिले में आई थी और गिराने के बाद दोनों ट्रक वापिस जा रहे थे। उत्तम ने लिखित शिकायत करके बताया कि बीते 24 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे राखड़ गिराकर जाने के दौरान फाकराबाद में जाम की वजह से खाली ट्रक खड़े थे और एक चालक कहीं गया था। तभी वहां आरटीओ का चालक सत्येंद्र यादव व कुछ सिपाही आए और मुझसे कहा कि गाड़ियों को विपरीत दिशा में लेकर चलो। विरोध करने पर चालक खुद एक ट्रक पर सवार हो गया और उसे स्टार्ट करके ले जाते हुए कहा कि मेरे पीछे अपना ट्रक लेकर आओ। पूरे घटनाक्रम के दौरान एआरटीओ सौम्या पांडेय अपने वाहन में बैठी थीं। इसके बाद चालक ने ट्रक को शाहपुर चट्टी के पहले सुनसान स्थान पर खड़ी करके दूसरे ट्रक की भी चाबी छीन ली। जब मैंने सिपाही से चाबी दिलाने के लिए निवेदन किया तो सिपाही द्वारा 50 हजार रूपए मांगे गए और न देने पर ट्रकों को सीज व चालान करने की धमकी दी गई। रूपया न होने की बात कहने पर चालक द्वारा अपनी गाड़ी से पेचकस आदि निकालकर जबरदस्ती हमारे दोनों ट्रकों के चारों एक्सल व दोनों के सेल्फ खोल लिए गए और उन्हें लेकर वो चले गए। इसके बाद हमारे दोनों खाली पड़े वाहनों को ओवरलोड दिखाते हुए 85 हजार रूपए का चालान कर दिया गया है। जबकि दोनों खाली ट्रकें अब तक वहीं खड़े हैं। ऐसे में उन ट्रकों को और नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना है। इस तहरीर के साथ पीड़ित ट्रक चालक ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर व उसकी प्रतिलिपि वाराणसी के परिवहन आयुक्त व गाजीपुर के एसपी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि एआरटीओ पूर्व में कई बार चर्चाओं में आ चुकी हैं।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय