गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिशन के अध्यक्ष ने कैम्प कार्यालय पर बैठक करके पत्रकारों को यूनाइटेड मीडिया की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन सिंह ने भगवान दास और गोपाल पांडे सहित अनेकों समर्थको के साथ यूनाइटेड मीडिया की सदस्यता ली। रविवार को गाजीपुर में कैम्प कार्यालय पर हुई, बैठक में अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने पत्रकारों की सुरक्षा इत्यादि पर प्रकाश डाला और कहा कि प्राथमिक सदस्य ही संगठन की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र जीत सिंह के नेतृत्व में हर पत्रकारों के हित में यूनाइटेड मीडिया कार्य कर रहा है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सैयद अहमद अली ऊर्फ तारिक को राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गई। वही राष्ट्रीय नेतृत्व ने उग्रसेन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के संकेत दिए, जिसकी औपचारिक घोषणा आगामी जनवरी माह में की जा सकती है। संगठन के अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वही दूसरी ओर पूर्वांचल न्यूज़ 24 व स्वतंत्र पत्रकार विजन अख़बार का वार्षिक बैठक के आयोजन में यूनाइटेड मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उग्रसेन सिंह और मंडल उपाध्यक्ष आजमगढ़ कमलेश यादव और मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी कृपा शंकर यादव सहित अनेक पत्रकारों ने श्याम होटल मे मुख्य अतिथि एवम् प्रबंध संपादक पी एन पांडेय का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला प्रभारी गुड्डू सिंह यादव ने मुख्य अतिथि पी एन पांडेय का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों के साथ हमेशा जुडे रहने के साथ- साथ सही एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने के कारण हर समय साथ एवं सहयोग मिलता रहता है। मुख्य अतिथि पी. एन. पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर जिले के सभी पत्रकारो का बहुत- बहुत आभार आप सभी लोग निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है, पत्रकार का मुख्य उद्देश्य होता है कि समाज में जो भी समस्याएं एवं समाज मे हो रही घटनाओं को सही और सटीक दिखाना एवं सच्ची खबरों को प्रकाशित करना और जिम्मेदारी का सही तरह निर्वहन करना आप सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी गुड्डू सिंह यादव, सह जिला प्रभारी कमलेश कुमार, तहसील प्रभारी शशिकांत जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार एवं तहसील रिपोर्टर रमेश कुमार पटेल, रणजीत पासवान, मुकेश कुमार, गाजीपुर समाचार के पत्रकार अविनाश कुमार यादव और छोटू यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -