spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli news : नवागत इंस्पेक्टर की पहल लाई रंग, जाम के झाम से मुक्त होगा कचहरी !

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : जिला मुख्यालय स्थित सदर कचहरी के पास जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए नवागत इंस्पेक्टर गगन राज सिंह का सार्थक प्रयास रंग लाता दिख रहा है. सालों से बनी जाम की समस्या को खत्म करने को थाना प्रभारी ने अधिवक्ताओं से सामंजस्य बैठाकर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने निर्देश पर अलग से पार्किंग की व्यवस्था करा दी है,जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना नही पड़ेगा. लेकिन पुलिस की यह व्यवस्था कितना कारगर होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

दरअसल सदर कचहरी पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिवक्ता,वादकारी व कचहरी के काम से आए लोगो को मजबूरन सर्विस रोड पर वाहनों को खड़ा करना पड़ता था. जबकि सर्विस रोड दोनो तरफ से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.,रोड पर वाहन खड़ा करने से वाहनों का आवागमन ठप हो जाता था. जिससे वहा जाम की समस्या बनी रहती रहती थी. 

नवागत थाना प्रभारी गगन राज सिंह इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास करने लगे. अधिवक्ताओं से सामंजस्य बैठाकर वहां अलग से वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करा दी. साथ ही इस नई व्यवस्था के अनुपालन कराए जाने के क्रम में खुद भी मौके पर पहुँचे और व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एस आई रावेंद्र सिंह, सूरज सिंह, विजय राज, अमित मिश्रा,ओपी पांडे,नीरज सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय