spot_img
22 C
New York
spot_img

चन्दौली पुलिस ऑपरेशन सड़क पर शुरुर, 215 शराबियों पर हुई कार्रवाई

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news  – गुरुवार को पुलिस का एक बार फिर सड़क पर शुरुर अभियान चला. सड़क पर, कार में अथवा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की गुरुवार की रात शामत आ गई. पुलिस ने आपरेशन सड़क पर शुरूर के तहत 215 शराबियों को पकड़ा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई. अभियान से शराबियों में खलबली मची रही.

गुरुवार की रात में आपरेशन के तहत 215 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाईजर से टेस्ट किया गया. पॉजिटिव पाए जाने पर कार्रवाई की गई. एक से अधिक बार पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कारवाई की जा रही है.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क पर शुरुर के तहत थाना मुगलसराय 58, अलीनगर 34, चंदौली 08, सैयदराजा 21, चकिया 15, कंदवा 09, धानापुर 11, धीना 13, सकलडीहा 10, शहाबगंज 09, बबुरी 18, इलिया 07, नौगढ़ 02 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्रवाई की.

एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को “आपरेशन सड़क पर शुरूर” अभियान लगातार चलाते हुए कार्रवाई करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई तय है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय