मीडिया के ग्राउंड रिपोर्टिंग में गौशाला का हकीकत आया सामने
गाजीपुर। गौशालाएं उत्तर प्रदेश के प्रमुख योजनाओं में एक है। सरकार निराश्रित पशुओं को संरक्षित करने के लिए जिले में गौशालाओ का निर्माण करा रही है। मीडिया के ग्राउंड रिपोर्टिंग में में चमड़ा गोदाम छावनी लाइन का गौशाला में निराश्रित गौवंश हरा चारा,चोकर ,भूसा,पराग खाते दिखे। वहीं वहां तैनात केयर टेकर गोवंशो की सेवा करते दिखे।
केयर टेकर जितेंद्र कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों गौशाला में दो लोग आये थे और सोये हुए पशुओं को मृत दिखाकर वीडियो बनाने लगे उस दौरान हम सभी गौशाला में मौजूद थे लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा हम लोगों को अनुपस्थित दिखाकर व जिंदा गोवंश को मृत दिखाकर अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने दावा के साथ कहा कि जिस गोवंश को मृत दिखाकर जा रहा है वह आज चारा भूसा खां रहा है।
मीडिया की पड़ताल में गौशाला की साफ-सफाई दिखने के साथ -साथ वहां पानी, हरा चारा, पराग, भूंसा इत्यादि खाते गोवंश मिले।
- Advertisement -
- Advertisement -