13.5 C
New York

chandauli news : डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिला अध्यक्ष बने सुचित कुमार सिंह

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला इकाई का जनपद स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित की गई। इसमें संगठन की मजबूती की बाबत चर्चा की गई और पदाधिकारी का चयन किया गया। इसमें इंजीनियर सुचित कुमार सिंह को अध्यक्ष व राजेश कुमार सिंह को सचिव और धर्मेंद्र कुमार जायसवाल को उपाध्यक्ष चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संगठन की मजबूती के लिए शपथ दिलाई गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को संगठन की मजबूती के लिए एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है।जिस साथी को संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारी मिली है इसका निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें,ताकि संगठन मजबूत हो सके।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष पीके राय ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन की पदाधिकारी को दी गई है और उसे आगे बढ़ाएं। सभी पदाधिकारी का दायित्व बनता है कि संगठन कार्य के लिए जो भी दिशा निर्देश प्रदेश स्तर से आए उसका पालन करें। नवनियुक्त पदाधिकारी ने सभी को विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है। उस जिम्मेदारी का पालन निष्ठा के साथ करूंगा। इस दौरान इंजीनियर एके श्रीवास्तव, इंद्र बहादुर यादव, अंजेश पटेल उपस्थित रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की मौत, क्वार्टर में पड़ी मिली लाश

Chandauli news : जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की अलसुबह अचानक मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय