13.6 C
New York

विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया मेगा कैम्प लेकिन समस्याओं का नही हुआ कोई समाधान

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

आदर्श दुबे ब्युरो मिर्जापुर
राजगढ़:- विद्युत विभाग द्वारा विद्युत वितरण खंड एक मिर्जापुर के उपकेन्द्र राजगढ़ पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे अपील की गयी कि विद्युत उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी समस्याओं का समाधान कैम्प मे उपस्थित अधिकारियो से करा सकते है। सुबह करीब 10 बजे से ही उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहा। कई उपभोक्ताओ से बात करने पर पता चला कि उनके बिल मे काफी धांधली की जा रही है। एक समय बिल राशि जीरो करा देने पर जब अगले महीने चेक किया गया तो राशि 70 हजार दिखा रहा था। दुसरे उपभोक्ता ने बताया कि जेई द्वारा राशि तो ले ली जाती है लेकिन उसे बिल मे एड नही किया जाता है जिससे बिल निरंतर बढ़ता जाता है। किसी के भी बिल मे सुधार देखने को नही मिला। एसडीओ विनय सिंह,अवर अभियंता राकेश सिंह,अरूण मोर्य इत्यादि अधिकारियो द्वारा कहा गया कि जिसका जितना बिल दिखा रहा है उतना जमा करना होगा। जिस ऊद्देश्य से विद्युत विभाग इस कैम्प को लगवाया था कि उपभोक्ताओं को बिल संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगा,ऐसा कुछ देखने को नही मिला। उपभोक्ता निराश होकर वापस लौट जा रहे थे। लोगो के द्वारा यह भी शिकायत मिली कि बिल राशि मीटर से न आकर मनमानी रेट से आ रहा है जिससे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।उम्मीद यही है कि अगली बार जब कैम्प लगे तो उपभोक्ताओं को उनके बिल या कनेक्सन संबंधित शिकायतो का सही से निस्तारण किया जाय।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur News: डॉन मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में दो नये नाम हुए शामिल

गाजीपुर । माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गये है। मंगलवार...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय