spot_img
27.5 C
New York
spot_img

सवेरा योजना : रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का ख्याल रहेगी पुलिस

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देशानुसार पुलिस पेंशनर्स से लगातार सामंजस्य बनाए रखने तथा उनकी समस्याओं का समाधान के लिए पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया. वहीं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किया.

उन्होने कहा कि सवेरा योजना प्रदेश सरकार की सबसे सकारात्मक पहल है. इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रहते हैं. उनकी देखभाल व सहायता करने वाला कोई नहीं है. उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हों अथवा कोई भी परेशानी या वह किसी भी प्रकार के संकट में हैं तो उनकी मदद करना है. 

यह योजना 60 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है. बुजुर्ग की किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस सहयोग व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाती है. ऐसे लोगों को सहायता के लिए नजदीकी थाने की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस पुलिस ऐसे बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर भी लगातार जाया करती है. ऐसे कुल 12,870 बुजुर्गों का प्राइमरी रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से अब तक 7906 बुजुर्गों का सेकंडरी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय