spot_img
19.9 C
New York
spot_img

Chandauli news : प्रेमी प्रेमिका के मिलन की दिलचस्प कहानी, दुष्कर्म पीड़िता से बन गई दुल्हन

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी में प्रेमी प्रेमिका के मिलन का दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पहले दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी बाद में उसी के साथ मंदिर में सात फेरे ले लिए. दोनों परिवारों को मिलाने में सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई. 

विदित हो कि पूरा मामला लव सेक्स और धोखे से जुड़ी है लेकिन इसका अंजाम सार्थक रहा. दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुझारत की मड़ई निवासी खुशी यादव अलीनगर क्षेत्र के बौरी स्थित अपनी मौसी के यहां आती-जाती थी. इस दौरान शाहपुर निवासी चंदन यादव से उसका प्रेम संबंध बन गया. चंदन शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था. युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने परिजनों के राजी नहीं होने की बात कही. युवती के घरवालों को यह बात पता चली तो युवक और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाना पहुंच गए. 

इस पूरे मामले महत्वपूर्ण यह रहा कि युवती के परिजनों ने थाने के साथ ही प्रार्थना पत्र लेकर सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह के पास पहुंचे. सीओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए युवक और उसके घरवालों को भी बुला लिया और समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी करा लिया. तमाम जद्दोजहद के बाद दोनों परिवार शादी करने को राजी हो गए. कठौरी मंदिर में कुछ चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई. बाद में अच्छा मुहुर्त देखकर गौना होगा, जिसकी अगुवाई खुद सीओ अनिरुद्ध सिंह करेंगे.

इस बाबत सीओ अनिरुध्द सिंह ने बताया कि युवक और युवती दोनों ही बालिग थे और एक ही जाति के थे. दोनों शादी के लिए राजी थे. लेकिन युवक के परिजन नहीं मान रहे थे. समझाने के बाद मान गए और शादी हो गई. शुभ मुहूर्त देखकर इनका गौना भी होगा.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय