Chandauli news : नये साल के जश्न के लिये चंदौली पुलिस ने भी नये अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है. जिसने भी जश्न में 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स किया, तो पुलिस उसमें 3 डी मिक्स करने में देर नहीं लगाएगी. पुलिस का तीसरा डी यानि डंडा होगा. इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम भी किया है. जो कि बैरियर लगाकर नशेबाज और हुल्लड़ करने वालों पर अपनी पैनी नजर लगाए रखेंगे.
विदित हो कि नये साल के उल्लास को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. जश्न में कोई खलल न पड़े. सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें, और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नये साल 2024 का स्वागत करें. इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये हैं.
नये साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके. कोई भी सख्स अगर 2 डी(ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स करता मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे और उससे अन्य को सुरक्षित करने में अपनी थ्री डी तकनीक का इश्तेमाल करने में देर नहीं लगाएगी.
जनपद पुलिस पहले से ही तस्करों और उनमें से भी शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजरें पहले से जमाए हुए हैं. बात अगर इस माह में अब तक हुई कारवाई की करें तो करीब 7137 लीटर शराब 1 करोड़ 24 लाख की शराब बरामद कर चुकी है, जिसे अलग-अलग राज्यों और माध्यमों से लाकर अन्य राज्यों में ले जाकर नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी शराब तस्करों द्वारा की गई थी.
जहां कहीं भी कार्यक्रम होगे, सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी. हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी. पुलिस इसके साथ ही पुराने व जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.