spot_img
spot_img
8.5 C
New York

Chandauli news:आँधी से विशाल काय वर्षो पुराना पीपल का बृक्ष गिरा,गरीब ब्राम्हण परिवार का रिहायसी करकट नुमा घर शौचालय टुटा

Published:

कमालपुर : क्षेत्र के जमुर्खा गांव में रविवार की सुबह तेज अंधी से वर्षो पुराना पीपल का पेड़ धरासायी होगया पेड़ गिरने से गरीब ब्राह्मण परिवार की बाउंड्री सहित करकट नुमा घर व शौचालय टूट गया बतादे की जमुर्खा गांव के देवेंद्र उपाध्याय के घर के पास वर्षो पुराना पीपल का पेड़ सुबह तेज अंधी आने से गिर गया संयोग अच्छा रहा की उस समय ब्राह्मण परिवार का सदस्य पुराने घर गांव में गया था नहीं भारी दुर्घटना हों सकता था

संयोग अच्छा रहा की जिस समय अंधी चल रही थी उस समय वहाँ कोई नहीं था ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गरीब ब्राह्मण परिवार को अहेतुः राशी दिलाने की मांग की हैं

- Advertisement -
Previous article
Next article
Vc khabar chndauli नवीन राय की रिपोर्ट संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाई हुई मौत  पुलिस ने शव को फन्दे से उतारा कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासिनी गायत्री देवी पत्नी ललित कुमार उम्र 25 वर्ष का वावाह पिछले साल अहिकौरा गांव निवासी ललित कुमार राम के साथ हुई थी पति व ससुर रामबचन दोनों साथ में रहकर दिल्ली प्राईवेट नौकरी करते हैं अभी एक माह पूर्व ही आपने मायका से ससुराल ग्राम अहिकौरा थाना धानापुर जनपद चंदौली आयी हुई थी विवाहिता की शादी 1 वर्ष पूर्व हुआ था जिनका मायका ग्राम रैथा थाना धीना जनपद चंदौली है रविवार की आज रात्रि में अपने ससुराल अहीकौरा में साड़ी के फंदे से मृत अवस्था में पंखे के हुक के सहारे लटकी पड़ी थी । मृतिका का पति व ससुर दिल्ली में रहकर नौकरी करते है जो विगत 20 दिनों बाहर गये हुए हैं ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्ट के लिए मोर्चारी हॉउस भेज दिया और अवश्यक कार्यवाही में जुटी थानाध्यक्ष धानापुर प्रशांत सिंह ने कहा  लड़की के पिता सोभा राम ने धानापुर थाने में ससुराल के चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दीं हैं पोस्टमार्टम आने के बाद कार्यवाही की जाएगी

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय