Blog
Vc khabar chandauli सड़कदुर्घटना में बृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल कमालपुर कस्बा के घरों में बर्तन माज कर जिको पार्जन करने वाली महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हों गयीं ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं बतादे कि रोज कि भाती शुक्रवार को दोपहर के समय मार्केट में जाकर घर-घर बर्तन माजने का कार्य करने वाली गायत्री देवी,60 वर्ष पत्नी श्री नारायन राम का एक्सीडेंट अज्ञात वाहन से कमालपुर देसी शराब ठेका के पास हो गया घायल अवस्था में परिजन गायत्री देवी को एंबुलेंस से जिला चिकित्सा चन्दौली ले गये जहाँ डाक्टरो ने चोट कि गंभीरता को देखते हुए ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ग्राम प्रधान कमालपुर द्वारा परिजनों के घर जाकर हर सम्भव मदद करने का ढाढ़श बधाया दुर्घटना कि खबर मिलते ही दलित बस्ती के लोग घटना स्थल कि ओर दौड़ पड़े संयोग अच्छा रहा को एक्सीडेंट करने वाला मौके से भाग गया था नहीं भीड़ उसकी दुर्दशा कर देती थाना प्रभारी धीना रमेश यादव ने कहा दुर्घना करने वाले को जल्द ही सी सी कैमरा कि फुटेज से पकड़ लिया जाएगा और विधिक कार्यवाही कि जाएगी.
Follow Us