Blog

Vc khabar chandauli रिपोर्ट अवधेश रायकमालपुर क्षेत्र मेंimg 20240709 wa00048906039096632229552सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की नयी पहल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इन दिनों पौधरोपण मिशन को आगे बढ़ाने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं। वह अपने राजनीतिक गतिविधियों के इन धानापुर व बरहनी ब्लाक में युद्ध स्तर पर पौध लगाने और उसके संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के काम में जुटे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने पौधरोपण मिशन को आगे बढ़ाते हुए एक और मंगलकारी कार्य को सम्पन्न किया। साथ ही संकल्प लिया कि आजीवन प्रत्येक वर्ष 51 पंचवटी वृक्ष लगाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान उन्होंने धानापुर ब्लाक के सिसौड़ा गांव में पूरे विधि-विधान के साथ पंचवटी पौध लगाए। उनके द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी व उनके सहयोग से पाकड़, वटवृक्ष, नीम, पीपल व गुल्लर के पौध लगाए गए। पौधरोपण के बाद उन्होंने सभी को इन पौधों के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया। साथ ही अपने संदेश के जरिए लोगों का आह्वान किया कि वे भी अपने गांव-मोहल्ले में सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर पंचवटी पौध लगाने का काम करेंगे।
सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने यह भी कहा कि इन पौधों को ऐसी सुरक्षित जगह लगाएं जहां भविष्य में उन्हें काटने-छाटने की जरूरत न पड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *