spot_img
spot_img
2.2 C
New York

Varanasi News : केंद्रीय मंत्री ने 2 करोड़ 44 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Published:

  • केंद्रीय मंत्री ने 2 करोड़ 44 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
  • एक करोड़ 62 लाख 45 हजार से चार कमरों के नये भवन की आधारशिला रखी
  • कैथी डाक बंगला आयोजित कार्यक्रम में 96 लाख से 22 कार्यों का लोकार्पण

Varanasi News : भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा हरिवंश उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र को पांच करोड़ से अधिक रुपये की सौगात दी। उन्होंने कैथी स्थित डाक बंगला का विस्तार करते हुए एक करोड़ 62 लाख 45 हजार रुपये से प्रस्तावित चार कमरों के नये भवन की आधारशिला रखी है। केंद्रीय मंत्री ने कैथी स्थित डाक बंगला में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में कहा कि मार्कंडेय महादेव धाम जल्द ही पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।


सोमवार की रात अतिथि भवन के साथ 2 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से परियोजनाओं का वैदिक मंत्रोच्चार से शिलान्यास किया गया। अतिथि भवन में चार वीआईपी सुइट, ड्राइंग हाल, मीटिंग हाल, किचन, वाहन पार्किंग, चालक रूम, नौकर रूम के साथ अन्य सुविधाएं होंगी। बाद में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सांसद निधि से 31 लाख रुपये से विविध कार्य व 49 लाख से दो सड़कों का भी शिलान्यास किया गया है। वहीं अजगरा विधानसभा क्षेत्र के लिए दो करोड़ बारह लाख 43 हजार से आठ विभिन्न मार्गों लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसके अलावा 96 लाख 72 हजार रुपये से 18 हाई मास्क, एक विद्यालय में वाटर कूलर, चोलापुर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन, दो इंडिया मार्का हैंडपंप सहित कुल 22 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मार्कंडेय महादेव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Varanasi news, varanasi samachar, varanasi news today , mahendra nath pandey

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Varanasi news: वाराणसी में थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखिए विडियो

ब्यूरो रिपोर्ट राहुल पटेल सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा; ऑटो में मारी थी टक्कर~~~~~~~~~वाराणसी में शनिवार को राजातालाब...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय