हिन्दुओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना से मिली स्वरा भास्कर, नेटिजंस ने लगाई लताड़

On: Sunday, November 17, 2024 2:14 PM
स्वरा भास्कर की मौलाना से मुलाकात पर ट्रोल

Swara Bhaskar: बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर इंटरनेट पर ट्रोल हो रही है क्योंकि इस बार वह ऐसे सख्श से मिलने पहुंची, जिसने हाल ही के एक बयान में हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। स्वरा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने पति फहाद अहमद के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात का पोस्ट करके अब आलोचना का शिकार हो गई।

Ad

उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) को महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट मिल गया है। कई लोगों का मानना है कि वह राजनीति स्टंट के लिए विवादास्पद बयान वाले मौलाना की चोखट पर पहुंचे। फहाद ने मौलाना संग तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मौलाना सज्जाद नोमानी की सेवा में, और उन्होंने हमें ढेर सारी दुआएं दीं.’

Ad2

https://x.com/UnSubtleDesi/status/1857985849016614986?t=_jDatR063viPGuJpNAZojQ&s=19

बेटियों को बिना निगरानी स्कूल भेजना हराम

मौलाना सज्जाद ने मुस्लिम पेरेंट्स से कहा था कि उन्हें अपनी बेटियों को बिना निगरानी के स्कूल नहीं भेजना चाहिए यह हराम है। नेटिजंस ने अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar: बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर इंटरनेट पर ट्रोल हो रही है क्योंकि इस बार वह ऐसे सख्श से मिलने पहुंची जिसने) को ऐसे लोगों से मुलाकात करने पर लताड़ लगाई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp