Kedarnath by Election 2024: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा पर उपचुनाव के वोटिंग जारी है। भारतीय जनता पार्टी से जहां पूर्व विधायक आशा नौटियाल चुनाव लड रही है तो कांग्रेस ने भी अपने पुराने नेता मनोज रावत पर भरोसा दिखाया है लेकिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच तीसरा निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान भी चुनावी रण में उतर आए हैं।
केदारघाटी घाटी में जहां कांग्रेस के तमाम बड़े नेता दो महीनों से डेरा डाले हुए हैं, सत्ताधारी पार्टी भाजपा की बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है वहां एक निर्दलीय प्रत्याशी का नाम कहीं खो सा गया है। हालांकि युवाओं का रुख त्रिभुवन की ओर है लोकसभा चुनाव लड चुके बाॅबी पंवार से समर्थन मिल चुका है लेकिन, दो राष्ट्रीय पार्टियों के बीच चुनावी प्रतिस्पर्धा आसान नहीं है।
विधायक रह चुके भाजपा-कांग्रेस कैंडिडेट्स
यह सीट भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नजरिए से महत्वपूर्ण है कांग्रेस बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव जीत चुकी है। अब केदारनाथ सीट जीतकर रुलिंग पार्टी भाजपा पर मनौवैज्ञानिक दबाव डालना चाहती है। दोनों ही पार्टियों ने पूर्व में विधायक रह चुके नेताओं को अपना कैंडिडेट चुना। चुनाव प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने कोई कमी कसर नहीं छोड़ी, कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रत्याशी के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांगे। वहीं भाजपा से सीएम धामी ने भी चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया।