Ghazipur news: शादियाबाद में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तड़तड़ाई गोली, युवक की हालत नाजुक

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मार दिए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना भूमि विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गोली लगने से 32 वर्षीय मनीष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल सदर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक मनीष के सीने में गोली लगी है और उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। तनाव की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया जाएगा।















