Ghazipur news: जिला जेल से 10 कैदियो का हुआ वाराणसी सेंट्रर जेल में ट्रांसफर

Published on -


गाजीपुर। जिला जेल में अवैध पीसीओ संचालन के मामले में जेलर और डिप्‍टी जेलर के निलंबन के बाद 10 कैदियो को गाजीपुर से वाराणसी सेंट्रर जेल के ट्रांसफर कर दिया गया है, यह जानकारी डिप्‍टी जेलर रविंद्र ने दी है। ज्ञातव्‍य है कि अवैध पीसीओ के संचालन का मामला सज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को दे दी तभी से धड़ाधड़ जेल अधिकारियो पर गाज गिर रही है। स्‍थानांनतरित होने वाले कैदियो में निलंबित जेलर के राइटर सजाआफ्ता कैदी संतोष उर्फ पवन सिंह सहित 10 कैदी है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment