spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Chandauli News : आंख की बीमारी से बचने के लिये स्वच्छता जरुरी

Published:

Chandauli News – चहनियां। जनपद में चल रहे आंखों की बीमारी से इन दिनों बचने की जरूरत है । नेत्राभिशयन्द ( कजंक्टिवाईटिस ) रोग तेजी से फैल रहा है । इसमे विशेष साफ सफाई की जरूरत होती है । मारूफपुर स्थित आदर्श माँ गायत्री बाल विद्या मंदिर पर बच्चो के आंखों की जांच करते हुए सीएचओ सुनील वर्मा ने बताया कि कजंक्टिवाईटिस रोग इस समय फैला हुआ है ।

(फोटो- मारूफपुर में में बच्चों के आखों की जांच करते सीएचओ)

Also Read : Chandauli Water Level : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी

जो आंखों के लिए घातक है । सबसे पहले आंखों को सामान्य पानी से चार से पांच बार धोये । फिर डॉक्टरों से सलाह लेकर ही दवा आंखों में डाले । जिनको आंखों की बीमारी है चश्मा लगाकर रहे ताकि दुसरो को यह रोग न हों। इसके लिए स्टेरॉयड ड्राप, पासरीमान , सिप्लाक्स डी दवा का इस्तेमाल करे वो भी डॉक्टरों की सलाह पर । कहा कि परिवार में यह रोग न हो इसके लिए परिवार व अन्य लोगो से दूरी बनाकर रखे । बिना आँखों के जीवन अंधकार मय है ।

Chandauli news, chahnia news, chandauli samachar, chandauli hindi news

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय