Ind vs Pak Final 2023 : भारत को मिला पाकिस्तान से करारा हार इस खिलाडी के कैरियर पर उठा सवाल

On: Monday, July 24, 2023 8:46 AM

Ind vs Pak Final 2023 : भारत को मिला पाकिस्तान से करारा हार एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 में भारत टीम को मिला पाकिस्तान से करारा हार भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 फाइनल खेला गया जिसमें भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 भारतीय टीम ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन गेंदबाजी बहुत ही खराब भारतीय टीम के तरफ से देखने को मिला भारत के प्रमुख गेंदबाजों पर पाकिस्तानी बैट्समैन टूट पड़े पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे दोनों ओपनर ने कमाल की पारी खेली 18 वें ओवर में भारतीय टीम को पहली विकेट मिली तब तक पाकिस्तान की टीम ने 121 रन की साझेदारी की थी ।

Ad2

Ind vs Pak Final 2023 , भारत को मिला पाकिस्तान से करारा

पाकिस्तान के ओपनर एस सायुब ने 59 रन 51 गेंदों में बनाएं जिसमें 7 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे एस फरमान का विकेट भारत को रन आउट के रूप में मिला लेकिन तब तक पाकिस्तान का स्कोर अच्छा खासा बोर्ड पर लग चुका था। Tayyab Tahir एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप में शानदार बैटिंग करते हुए 108 रनों की पारी मात्र 71 गेंद में और 12 चौके के साथ 3 छक्के लगाए।

इस प्रकार से एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ए टीम की टोटल रन 352 हो गया जिसको बनाते हुए पाकिस्तान एक टीम ने कुल 8 विकेट कब आए उसके बाद भारतीय टीम की दो अपना रनों का पीछा करने के लिए उतरे लेकिन पिछले जैसे मैचों में भारत के ओपनर की शानदार साझेदारी टिक रही थी पाकिस्तान के सामने नहीं टिक पाए और 64 रन पर भारत ने अपना पहला विकेट साईं सुदर्शन के रूप में गवा दिया।

उसके बाद एन जोसे ने अपने विकेट गवाए और भारत को 132 रन पर तीसरा झटका भी अभिषेक शर्मा के रूप में लग गया। इस प्रकार से भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रही थी और आगे तक जाते-जाते भारतीय टीम ने ऑल आउट हो गए । पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से हरा दिया। एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 मे पाकिस्तान ए के Tayyab Tahir प्लेयर ऑफ द मैच बने और प्लेयर ऑफ द सीरीज निशांत सिद्धू भारत ए टीम से बने।

Also Read : WhatsApp Emoji Typeing Tips : व्हाट्सएप में इमोजी फीचर्स में टाइपिंग कैसे करें अपनाए यह आसन टिप्स 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp