Ballia Crime : मजदूरी बकाए की मांग को लेकर हुई मारपीट में घायल बृद्ध की इलाज के दौरान मौत

Published on -

रसड़ा, बलिया(Ballia news)। मजदूरी बकाए की मांग को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में घायल पांच घायलों में शामिल एक वृद्ध की मौत मंगलवार की सुबह मऊ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के चार अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में कराया गया। वहीं, पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव की है।

बकाए पैसे की मांग को लेकर हुई थी मारपीट

बताया जा रहा है कि गांव में अमरनाथ व रामचंद्र के परिजनों के बीच बकाए पैसे की मांग को लेकर सोमवार की शाम को विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में एक पक्ष से रामचंद्र (60), उनके पुत्र निगम (35) व अर्जुन (32) तथा दूसरे पक्ष से अमरनाथ (62) व पवन (30) घायल हो गए। सभी को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया। वहां रामचंद्र की हालत गंभीर होने पर सीएचसी रसड़ा के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालांकि बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें मऊ ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in