Ghazipur News: भांवरकोल लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी आगामी 7 सितंबर को

Published on -

रिपोर्ट ब्रह्मानंद पांडेय

गाजीपुर। उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद के निर्देश के बाद भांवरकोल थाना परिसर में लावारिस दाखिल किए गए दोपहिया वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए आगामी7 -9- 23 को कुल 9 दुपहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त तिथि को थाना परिसर में मौजूद रहकर वाहनों की नीलामी में शामिल हो सकेगा। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि लावारिस दाखिल वाहनों के सम्बन्धित वाहन स्वामियों को पुलिस द्वारा बार बार सूचित करने के बावजूद सम्बन्धित वाहनों के स्वामी अभी तक कोई वाहन से सम्बन्धित पेपर नहीं दिखा सके। ऐसे में उपरोक्त वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। नीलामी में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकेगा।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment