Chandauli news : गुरु-शिष्य की मर्यादा हुई तार तार, छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, होगी कार्रवाई !

Published on -

Chandauli news : शहाबगंज में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. कंपोजिट विद्यालय उसरी में तैनात शिक्षक पर स्कूल की बच्चीयों ने अश्लील हरकत और नशे में होने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओ के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए है..

आरोप है कि कंपोजिट विद्यालय उसरी में तैनात सहायक अध्यापक सूर्यकांत पांच बच्चीयों को स्कूल के कमरे में बन्द कर अश्लील भोजपुरी गाना सुनाते है. स्कूल की छात्रा को रास्ते में रोककर  दिल्लगी का इजहार करते है. यही नहीं आरोप है कि वे स्कूल में शराब की बोतल लेकर आते हैं, बच्चों से ही पानी मंगाकर कार्यालय में शराब पीते हैं.

उनकी करतूत तब उजागर हुई जब परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने गुरुजी की हरकत घर जाकर अपने परिजनों को बता दी. जिसके बाद आक्रोशित परिजन दर्जनों की संख्या में स्कूल पहुँचे. लेकिन किसी तरह मामले की भनक सहायक अध्यापक को लग गई, और स्कूल नहीं पहुँचे. इस दौरान अभिभावकों ने बच्चों का नाम काटने के साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस बाबत प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार के दिन नवीन तैनाती पर आए शिक्षक सूर्यकांत द्वारा शराब पीने व अशोभनीय हरकत किये जाने की शिकायत ग्रामीणों और छात्राओं की तरफ से मिली है.ये भी जानकारी हुई कि छुट्टी के बाद भी सूर्यकान्त गांव में किसी गार्जियन के घर गए थे और काफी देर यहां बिताए. इस घटना के बाबत आलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज अजय कुमार ने बताया कि नवागत शिक्षक द्वारा पढ़ाई के दौरान छात्राओं के साथ अशोभनीय हरकत किए जाने की शिकायत हुई है. इसके अलावा छुट्टी के गार्जियन और रसोइयां के घर जाने की बात भी बताई गई. इसके अलावा नशे की बात भी सामने आई. मामले की जांच कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in