Chandauli news : डंफर की चपेट में आने से संजय यादव की मौत

Published on -

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई.

अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव निवासी शिवशकल यादव का पुत्र संजय यादव 22 वर्ष गुरुवार की देर शाम घर से दुध लेकर मुगलसराय जा रहा था. जैसे ही सरेसर गांव के समीप पहुंचा कि पपीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने सेगंभीर रूप घायल हो गया. घटना के लिए बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा. लोग अस्पताल ले जाते उससे पहले घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे डंपर को मय चालक पकड़कर थाने ले आई. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. घटना के बाद भारी संख्या में आक्रोशित लोग थाने पहुंच गये. हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in