Chandauli news : सिविल बार ने चन्दौली सांसद के व्यवहार को ठहराया अनुचित और निंदनीय

Published on -

Chandauli news : सदर कचहरी स्थित सिविल बार एसोसिएशन सभागार में बार अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान दिल्ली में सांसद से मिलने गए न्याय पदयात्रा में शामिल अधिवक्ताओं के साथ अनुचित भाषा का प्रयोग किए जाने की निंदा की गई. साथ ही न्यायालय निर्माण व मुख्यालय संघर्ष समिति के अधिवक्ता साथियों के साथ संगठन के खड़े होने की बात कही.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिले में विकास की गति बढ़ाने के लिए न्यायालय संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है. इसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष झंमेजय सिंह के नेतृत्व में कुछ अधिवक्ता 900 किमी पैदल चलकर दिल्ली तक पहुंचे हैं, और जिले के विकास को लेकर आवाज उठा रहे हैं.

इसी क्रम में जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता संगठन से मिलने का प्रयास कर रहे हैं. उनके इस त्याग और बलिदान और साहसिक प्रयास का सिविल बार एसोसिएशन धन्यवाद करता है. कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता संगठनों की ओर से चंदौली के अधिवक्ताओं व यहां के नागरिकों के दर्द को समझते हुए सहयोग किया है, एवं यहा के नागरिकों के दर्द में सहयोग किया है. उन सभी सम्मानित संगठनों का भी बार एसोसिएशन अभार व्यक्त करता है.

सिविल बार की तरफ से कहा गया कि जिले के सांसद महेंद्रनाथ पांडेय ने न्याय पदयात्रियों के दर्द को नहीं समझा. पदयात्रा में शामिल अधिवक्ताओं के साथ अनुचित भाषा का प्रयोग किया गया. उनको आन्दोलन करने के लिए मांफी मागने तक के लिए कहा गया. यह कहीं से भी उचित नहीं है. जिले के अधिवक्ता इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि सिविल बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं का संगठन है. यह संगठन अधिवक्ता साथियों के साथ खड़ा है. इस बैठक में महामंत्री अनिल सिंह, उज्जवल सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, चंद्रभूषण, धनंजय सिंह, सत्येंद्र बिंद, नवीन सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in