Chandauli news : युवक की हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से किया गया हमला

Published on -

Chandauli : शहाबगंज थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का सासनी खेज मामला सामने आया है. जहां घर के बाहर बैठे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया. वहीं मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि किदिहिरा निवासी लालता प्रसाद का बेटा उमेश कुमार  अपने घर के पास नाले पर भी पुलियां पर बैठा था. पुराने रंजिश को लेकर मृतक के पड़ोसी अशोक राम व अनिल व हेमन्त कुमार अचानक मौके पर पहुँचे और धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे काफी गहरी चोट आने के कारण वही पर गिर गया.

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घर की महिलाएं व परिजन  मौके पहुँचे तो देखा अधमरा हाल में पड़ा हुआ है. तत्काल एम्बुलेस की मदद से स्वास्थ केन्द्र शहाबगंज ले गए. जहां डॉक्टरों ने भृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में भी लेकर कार्रवाई में जुटी है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in